वाराणसी: विकास में लोगों निभानी होगी बड़ी भूमिका | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की बनारस शाखा व मारवाड़ी युवक संघ की ओर से गुरुवार को महापौर अशोक तिवारी का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर ‘काशी की बदलती चुनौतियों और बढ़ती संभावनाओं पर संगोष्ठी भी हुई। संघ भवन में हुए समारोह में महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि काशी का जिस तरह विकास हो रहा है उससे यह शहर विकास का शानदार मॉडल बन सकता है। इसमें यहां के नागरिकों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
उन्होंने समाज के गणमान्य लोगों से आह्वान किया कि वह बनारस के विकास के लिए अपने सुझाव साझा करें। अध्यक्ष अनुज डिडवानियां व पुरुषोत्तम जालान ने कहा कि काशी की जरूरतों के हिसाब से समाज द्वारा कई परियोजनाओं पर विचार चल रहा है। प्रशासन का सहयोग मिला तो उन्हें जल्द क्रियान्वित किया जाएगा। इस मौके पर उमाशंकर अग्रवाल, अनिल के. जाजोदिया, श्रीनारायण खेमका, मनमोहन लोहिया, महेश चौधरी, कृष्ण कुमार काबरा आदि रहे।