वाराणसी: बीएड प्रवेश परीक्षा 3908 अभ्यर्थियों ने छोड़ी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। संयुक्त राज्य बीएड प्रवेश परीक्षा गुरुवार को बनारस के 63 केंद्रों पर हुई। पंजीकृत 29,482 अभ्यर्थियों में 3908 ने परीक्षा छोड़ दी। दो पालियों में हुई परीक्षा छूटने के बाद केंद्रों के बाहर भारी भीड़ रही। इस दौरान पुलिस फोर्स और मजिस्ट्रेट भी सतर्क दिखे।
जिले में विद्यापीठ से संबद्ध कॉलेजों के साथ राजकीय स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। पहली पाली में सामान्य ज्ञान और भाषा के प्रश्न पत्र में पंजीकृत 29,482 अभ्यर्थियों में 25,580 पहुंचे जबकि 3902 ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली का उपस्थिति प्रतिशत 86.76 रहा। दूसरी पाली में दोपहर दो से पांच बजे तक विषयों का प्रश्नपत्र था। इसमें 25,574 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 3908 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में उपस्थिति का प्रतिशत 86.74 रही।
विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी और कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने दोनों पालियों में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और कक्ष निरीक्षकों और केंद्राध्यक्षों को नकलविहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए। परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि पहली पाली में सामान्य ज्ञान और भाषा का पेपर कठिन था। 200 अंक के पेपर में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे। दूसरी पाली में विषय के पेपर आसान थे। काशी विद्यापीठ के नोडल अधिकारी प्रो. नलिनी श्याम कामिल ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।