वाराणसी: अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए कराटे टीम रवाना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। दिल्ली-इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता 17 व 18 जून को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित है। इसमें भाग लेने के लिए दी सोतोकान रियोक्यू कराटे फेडरेशन उत्तर प्रदेश की ओर से 26 खिलाड़ी, दो ऑफिशल, कोच, टीम मैनेजर सहित 30 सदस्यीय टीम गुरुवार को रवाना हुई।
खिलाड़ियों में सौम्या सिंह, अंजली दुबे, आयुष गुप्ता, सुदीप अधिकारी, विश्वदीप जायसवाल, अमृत प्रभात रंजन, रामकृष्ण सिंह, वैष्णवी, रिया पटेल, श्रेया यादव, प्रिया पाल, अनुष्का यादव, श्वेता, समीधा, महिमा, कोमल भारद्वाज, प्रियांशु, मोहम्मद अली, मिलिंद, निखिल रत्न, विश्वजीत खरवार, अजय पटेल, सत्यम जायसवाल, अजय भारद्वाज, प्रेमप्रकाश पाल, शिवम विश्वकर्मा हैं। फेडरेशन के अमित मौर्या ने बताया कि कोच पीयूष साहू, मैनेजर मनीष मौर्या, ऑफिशियल दिनेश भारद्वाज, एलबी रावत हैं।