जौनपुर: कोतवाली के सामने चोरों ने पुलिस को दी चुनौती | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लाखों का मोबाइल दुकान से चोरी कर हुए फरार
जौनपुर। जिले की कानून व्यवस्था को इन दिनों शातिर चोर चुनौती देते हुए साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस का भय उनको कितना है इस बात का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि शहर कोतवाली के सामने चंद कदम की दूरी पर अल्फसटीनगंज मोहल्ला स्थित मोबाइल कीदुकान से चोरों ने लाखों रु पए के मोबाइलो पर हाथ साफ कर दिया। कोतवाली के ठीक सामने लगभग 50 मीटर की दूरी पर भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के दुकान में किरायेदार अल्फा मोबाइल की दुकान है। रविवार की रात्रि हौसला बुलंद चार की संख्या में चोरों ने दुकान का शटर चांड़ कर दुकान के अंदर घुसे और लाखों रु पए के मोबाइल को बड़े आराम से लेकर फरार हो गये। क्षेत्रीय लोगों में इस बात की काफी चर्चा हो रही है कि महज कोतवाली से लगभग 50 मीटर की दूरी पर इस तरह से हुई चोरी अपने आप में पुलिस जवानों के ऊपर एक सवालिया निशान पैदा करती है। आखिर रात्रि में गश्त करने वाले जवान किस स्थान पर थे कहां सायरन बजा रहे थे जिसका हौसला बुलंद चोरों को किसी तरह का भय नहीं था और बड़े आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए। हालांकि चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसको साफ-तौर पर देखा जा सकता है कि चोरों को किसी भी तरह का पुलिस का भय नहीं है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए और दुकान का निरीक्षण किया। सवाल ये उठता है कि रात्रि में पुलिस लगातार शहर के सभी इलाकों में गश्त करती नजर आती है ऐसे में कोतवाली के ठीक सामने चोरों ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ गया है। इस बारे में ट्विीटर पर पुलिस का बयान आया कि पूरे मामले की जांच क ोतवाल द्वारा की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।
![]() |
| Advt |
![]() |
| Advt. |


