जौनपुर: जिला पंचायत सदस्य ने फायरिंग का आरोप लगाते हुए दी तहरीर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सूचना पर पहुंची पुलिस देर रात तक छानबीन में जुटी रही
मुफ्तीगंज जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना गांव के पास बाइक से जा रहे जिला पंचायत सदस्य ने फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दिया। जिस पर मौके पर पहंुची पुलिस छानबीन में जुटी रही। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिझवार सारंग गांव निवासी व वार्ड नं 76 के जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव पुत्र अखिलेश यादव रविवार को अपने रिश्तेदार के एक युवक के साथ बाइक से जौनपुर के तरफ आ रहे थे। आरोप है कि लगभग छह बजे गजना गांव के पास पहुंचे थे तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात लोग आए और साइड से एक फायरिंग कर दिए। फायरिंग करते ही उक्त दोनों युवक बाइक से तेज रफ्तार में फरार हो गए। जिला पंचायत सदस्त सचिन यादव ने इसकी सूचना गौराबादशाहपुर थाने के सीयूजी नम्बर पर कॉल कर के दिया। मौके पर थाने के उप निरीक्षक रमा शंकर पांडेय फोर्स के साथ पहंुच गए। पुलिस मौके पर काफी देर तक जांच पड़ताल की। और आस- पास के लोगो से घटना के बारे में जानकारी ली। इस घटना के बारे में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर रमेश कुमार ने बताया कि मामला पूरा संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। हालांकि दिए गए सूचना के आधार पर घटना की पूरी गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।
![]() |
| Advt. |

