नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। हुसैनाबाद गांव में गुरु वार की दोपहर जमीन विवाद को लेकर चले लाठी डंडे से दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहंुची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उक्त गांव निवासी जियालाल (65) पुत्र हुन्दर का पड़ोसियों से आबादी की जमीन को हुए विवाद में चले लाठी डंडे से दोनों पक्षों से विद्या देवी (60) पत्नी जियालाल व फिरता देवी (65) पुत्र राम मूरत, अनिल (35) पुत्र राम मूरत सुनीता (30) पत्नी अनिल व रितीक (16) पुत्र सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
0 टिप्पणियाँ