जौनपुर: ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। लखनऊ-वाराणसी वाया प्रतापगढ़ रेल खण्ड पर स्थानीय थाना क्षेत्र के कथरीपुर गरियांव गांव के निकट सन्दिग्ध परिस्थितियों में किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक युवती के शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। युवती ने आत्महत्या किन परिस्थितियों में की इस बात से परिजन भी हैरान हैं । बताते हैं कि रिंकी गौतम उम्र 15 वर्ष पुत्री धनश्याम गौतम निवासी कथरीपुर गरियांव सोमवार की रात हमेशा की तरह खाना खाकर घर में सो रही थी। सुबह परिजन उठे तो रिंकी अपने बिस्तर पर नहीं थी यह जानकर परिजन परेशान हो उठे और चारों तरफ रिंकी की खोजबीन शुरू कर दिए तभी कुछ लोगों ने सूचना दी कि रेलवे ट्रैक पर एक युवती का क्षत-विक्षत शव पड़ा है जो कई टुकड़ों में कटा हुआ है। जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे शव की पहचान करते हुए दहाड़ मार कर रोने लगे। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष विवेक तिवारी ने बताया कि सुबह सूचना मिलने पर मृतका रिंकी के शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्ट्या माना यह जा रहा है कि युवती की मौत किसी ट्रेन से कटकर हुई है। विस्तृत जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।

,%20%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%20Mo.%209151640745,%209236196989%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
