BREAKING

जौनपुर: तीन घंटे तक खड़ी रही गोदिया व सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

कड़ी धूप में स्टेशन पर पानी के लिए तरस गए यात्री

जफराबाद जौनपुर। गाजीपुर जफराबाद रेल प्रखंड पर औडि़हार के पास ट्रैक मरम्मत कार्य के लिए मंगलवार को सुबह से ब्लॉक लिया गया था। गाजीपुर की तरफ जाने वाली ट्रेन गोदिया एक्सप्रेस तीन घंटे तक जफराबाद रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। सुहेलदेव जौनपुर जंक्शन पर लगभग दो घंटे तक खड़ी रही। यात्री प्यास और तेज धूप की वजह से झल्लाकर बार-बार स्टेशन मास्टर से उलझ जा रहे थे। किसी तरह उनको समझा-बुझाकर शांत कराना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक ने यात्रियों को समझाया कि आगे ट्रैक की मरम्मत हो रही है। ट्रेन नहीं जा सकती। बार-बार यात्री गोदिया एक्सप्रेस को जौनपुर जंक्शन पर जाने के लिए मांग कर रहे थे। जंक्शन पर भी रेल ट्रैक खाली नहीं था। स्टेशन अधीक्षक जफराबाद धीरज कुमार ने बताया कि औडि़हार में ब्लॉक लेने की वजह से जौनपुर जंक्शन पर सुहेलदेव को 10 बजे से 12:15 बजे तक स्टेशन पर रोकना पड़ा। जफराबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर गोदिया एक्सप्रेस 12 से दोपहर 3 बजे तक खड़ी रही। स्टेशन पर पेयजल के लिए समुचित व्यवस्था न होने की वजह से यात्री पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक पर आए दिन पानी में लगे टोटी को यात्री तथा अन्य शरारती तत्व तोड़कर उठा ले जाते हैं। जिसकी वजह से पानी की समस्या बनी रहती है। 

*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें