BREAKING

जौनपुर: लो-वोल्टेज की समस्या से पेयजल के लिए लोग परेशान | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

ईओ ने एसडीओ को तत्काल सुधार के लिए लिखा पत्र

नपा अध्यक्ष कपिलमुनि ने डीएम को समस्या से कराया अवगत 

मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में सूरज की बढ़ती तपिश के बीच लो-वोल्टेज की समस्या ने नगर क्षेत्र में बूँद-बूँद पानी के लिए हाहाकार मचा दिया है। ऊपर से सूरज की तपिश और नीचे लो-वोल्टेज के कारण बूँद-बूँद पानी को एक पखवाड़े से तरसते लोगों की असहनीय पीड़ा उस समय जबाब दे गयी जब मंगलवार को बड़ी संख्या में नगरवासी नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि के कैम्प कार्यालय में पहुँचकर उन्हें अपनी इस पीड़ा से अवगत कराया। नगरवासियों की इस समस्या को देखते हुए पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि ने तत्काल जलकल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को तलब कर समस्या का कारण जाना। कर्मचारियों ने बताया कि लगभग एक पखवाड़े से अधिक समय से विद्युत आपूर्ति ठीक से नहीं हो रही है जो आपूर्ति मिल रही है उसमें भी वोल्टेज इतना लो रहता है कि पम्प की मोटरें नहीं चल पा रही है। यह जानकारी होने पर पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि ने अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी को विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को तत्काल पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराने का निर्देश दिया साथ ही इस गम्भीर समस्या के सम्बन्ध में जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कर समूचे प्रकरण से अवगत कराया जिसपर जिलाधिकारी ने शीघ्र विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या के निराकरण का आ·ाासन दिया।

*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt


नया सबेरा का चैनल JOIN करें