जौनपुर: घर में बेहोशी की हालत में मिला किन्नर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर
मछलीशहर जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में शुक्रवार की रात एक किन्नर को कुछ लोगो ने घर के अंदर बंद कर बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए। शनिवार की सुबह ताला तोड़कर उसे निकालने के बाद बेहोशी हालत में सीएचसी मछलीशहर भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।बताते है कि शुक्रवार को कोतवाली मोहल्ला निवासी लल्लू किन्नर पुत्र मुनीर अपने घर में भोजन करने के बाद सो गया। रात में कुछ अज्ञात लोगों ने उसके घर में आकर बेहोश करने के बाद बाहर से ताला लगाकर चले गए। शनिवार को घर के बाहर दरवाजे पर ताला लगा देख लोग सोचे की कहीं गए होगे। दोपहर बाद जब वह दिखाई नहीं पड़ा तो अगल बगल के लोग पुलिस को सूचना दी। किन्नर के घर के दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर जब लोग अंदर घुसे तो वह अपने बेड पर बेहोशी की हालत में पड़ा था और घर का सामान बिखरा पड़ा था। आनन फानन में उसे सीएचसी मछलीशहर भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। नगर में चर्चा है कि उसे बेहोश कर उसके साथ लूटपाट की गई होगी।
![]() |
Advt |