प्रयागराज: सड़क हादसे में डाककर्मी की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नैनी। औद्योगिक क्षेत्र थाना के पास स्थित पेट्रोल पम्प के पास बुधवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से डाक कर्मचारी की मौत हो गई। थानाक्षेत्र के तुलसी का पूरा, रामपुर के रहने वाले सुनील कुमार (31) पुत्र चंद्रमा प्रसाद करछना के सब डाकघर अरई में तैनात थे। बुधवार देर रात वह औद्योगिक क्षेत्र के पास स्थित पेट्रोल पंप से अपनी बाइक में पेट्रोल लेकर लौट रहा था। तभी पीछे से किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी हॉस्पिटल भेजा जहां चिकित्सकों उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुनील तीन बहन और दो भाइयों में सबसे छोटा था। गुरुवार को मनइया घाट पर सुनील का उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
Prayagraj
recent
uttar pradesh