जौनपुर: विद्युत कर्मियों के रवैये से भड़के ग्रामीण,बैरंग लौटे अधिकारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कटियामारी ढूंढ़ने के लिए घरों में सीधे घुस जाते हैं विद्युत कर्मी
बिना महिला कांस्टेबल के प्रवेश करने पर भड़के उपभोक्ता
खेतासराय जौनपुर। अवैध कटियामारी खोजने के नाम पर विद्युत वितरण उपखंड खेतासराय के अधिकारी व कर्मचारी लोगों के घरों में खुलेआम सीधे घुस जा रहे हैं। इस चेकिंग के दौरान विद्युत विभाग की टीम के साथ न तो कोई महिला कांस्टेबल और न ही महिला उपनिरीक्षक टीम में शामिल रहती हैं। फिर भी बड़े बेलौस होकर विद्युत विभाग के कर्मचारी हर किसी के मकान, प्रतिष्ठान में घुस जा रहे हैं। नगर पंचायत खेतासराय में पिछले एक सप्ताह से यह नूरा कुश्ती बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही है। बुधवार को नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक सरवरपुर मोहल्ला में विद्युत विभाग की टीम बिना महिला कांस्टेबल के लोगों के घरों में घुसकर चेकिंग करने लगी तो घर की महिलाओं ने विरोध किया। कहा कि हम लोग नियम से बिजली जलाते हैं। बाहर मीटर लगा है आप चेक कर लीजिए। इस पर साथ चल रहे विद्युत एसडीओ अजीत कुमार, लाइनमैन दयाराम, सिराज अहमद भड़क गए। उन्होंने कहा कि बिजली चेक करना है घर में पुरु ष रहे या ना रहे। इससे कोई मतलब नहीं है। बिजली कर्मियों की इन बातों से पूरे मोहल्ले के लोग खासे आक्रोशित हो गए। लोगों ने चेकिंग के नाम पर घरों में घुस रहे इन बिजली कर्मियों का कड़ा विरोध शुरू कर दिया। आखिर में माहौल बिगड़ता देख विद्युत एसडीओ अजीत कुमार अपनी टीम के साथ वहां से रफू चक्कर हो गए। चर्चा तो यह भी है कस्बा में तैनात लाइनमैन द्वारा खुद अवैध रूप से दो दर्जन लाइन कनेक्शन दिया गया है। इनसे महीने में अच्छी खासी रकम भी वसूली जाती है। जब कभी चेकिंग दल मुख्यालय से आता है तो उससे पहले इन सभी अवैध कटियामारों को सचेत कर दिया जाता है।