जौनपुर: अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले चल रहे वांछित अभियुक्त को गुरूवार को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्वेक्षण में गौराबादशाहपुर पुलिस बल द्वारा अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी जोगेन्द्र यादव पुत्र स्व. लालता प्रसाद निवासी कबीरु द्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर को मुअसं-135/21 धारा 363/ 366/ 504/506/120बी/376/342 भादवि 5/6 पाक्सो अधिनियम को प्रसाद तिराहा थाना क्षेत्र गौराबादशाहपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक अजीमुस्स्लाम, हेड कांस्टेबल गुलाबचन्द यादव, कांस्टेबल मुकेश गौड़ शामिल रहे।