जौनपुर: दबंगों ने युवक को पीटकर किया घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव में अपने ननिहाल आये युवक की बुधवार की रात बारात में आर्केस्ट्रा देखने के दौरान दबंगो ने जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में युवक को काफी गम्भीर चोटें आयीं। लोगों के बीच बचाव से युवक की जान बच गई। बताया जाता है कि उक्त गांव में रामजतन के घर बारात आई थी। बरात में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था। उक्त गांव के ही निवासी मेवालाल राजभर के घर पर उनका नाती विकास राजभर निवासी बाबतपुर वाराणसी आया हुआ था। वह घर के बगल में आई बरात मे आर्केस्ट्रा देखने गया था। वहां गांव के कुछ दबंगों ने विकास राजभर को बैठने के लिए स्थान न देने पर उसकी जमकर पिटाई कर दी जिससे विकास राजभर के सिर सहित अन्य स्थानों पर काफी चोटे आयीं। लोगो ने बीच बचाव कर किसी प्रकार उसे दबंगों से बचाया। पीडि़त व उसके रिश्तदारों ने रात्रि मे ही दबंगों के खिलाफ थाने में तहरीर दे दिया था। पुलिस ने पीडि़त को इलाज के लिए के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी ले गई। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद विकास की चोट की गम्भीरता को देख जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।