जौनपुर: ब्लैकमेल का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। थाना लाइन बाजार पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाले अभियुक्त को गुरूवार को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। डॉ. अजयपाल शर्मा पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्वेक्षण में थाना लाइन बाजार पुलिस टीम द्वारा मुअसं-275/23 धारा-306 भादवि थाना लाइनबाजार से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जितेन्द्र यादव पुत्र विजयशंकर यादव निवासी डीहपुर थाना दीदारगंज आजमगढ़ को शाहगंज रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त द्वारा ब्लैकमेल करने पर मुस्कान यादव पुत्री योगेन्द्र यादव ग्राम डीहपुर थाना दीदारगंज आजमगढ़ द्वारा 7 जून 2023 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया था। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा, उप निरीक्षक आशुतोष कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल रमाकान्त प्रसाद, कांस्टेबअल नीरज कुमार थाना लाइनबाजार शामिल रहे।