जौनपुर: रेलवे विभाग की लापरवाही का खमियाजा भुगत रहे लोग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- आज़ाद रेलवे क्रासिंग ट्रैक पर आएं दिन फिसलकर घायल हो रहे राहगीर, ग्रामीणों में आक्रोश
- ट्रैक पर फिसली बाइक से गिरने पर महिला की हो चुकी है मौत
खेतासराय, जौनपुर। यदि आप यात्रा कर रहे है तो रास्ते में रेलवे ट्रैक पड़ता है तो सावधानी से बाइक या अपने साधनों को पार करें वरना आप दुर्घटना के शिकार हो सकते है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बना रेलवे ट्रैक ने एक महिला की जान ले लिया है और न जाने कितनी दुर्घटनाएं हो चुकी है। यह घटना गाहे-बगाहे नहीं बल्कि आएं दिन हो रही है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोशित है। ग्रामीणों का आरोप है कि रेलवे विभाग की लापरवाही के चलते आएं दिन हादसा हो रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग 135ए लुम्बिनी-दुद्धी स्थानीय कस्बा खेतासराय से होकर गुजरा है।
इसी मार्ग पर उत्तर रेलवे वाराणसी-फैज़ाबाद रेलखण्ड का आज़ाद रेलवे क्रांसिंग के पास गेट नम्बर 58सी है। रेलवे दोहरीकरण के कारण नई रेलवे लाइन बिछाई गई है। लेकिन उक्त विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही है कि रेलवे ट्रैक को कवर नहीं किया। जिससे उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग से आने-जाने वाले बाइक सवार सहित अन्य लोग गिरकर घायल हो रहे है। अभी हाल ही में इसी क्रासिंग के पास ट्रैक पर बाइक फिसलने पर बाइक से गिरी महिला ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी।
आक्रोशित ग्रामीणों उग्र होकर मौके पर पहुँच गए लेकिन पुलिस अपनी सूझ-बूझ से मौके पर नियंत्रण कर लिया। लेकिन इसके बाद भी रेलवे विभाग इसको नहीं चेता तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसी लापरवाही के चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश बना हुआ है। आरोप है कि रेलवे विभाग की लापरवाही के चलते लोगों की जान जा रही है। आएं दिन दुर्घटना हो रही है। बताया जाता है कि ट्रैक को कवर करने के लिए फाइबर शूट तीन महीने से आकर रखा गया है। लेकिन कवर नहीं किया जा रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश है व्याप्त है। यदि शीघ्र रेलवे विभाग इस मामले को संज्ञान में नहीं लेता है तो आएं कोई न कोई अप्रिय घटना होती रहेगी।
![]() |
Advt. |