जौनपुर: चोरों ने दुकान व गुमटी के हजारों के सामान पर किया हाथ साफ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
तीन दुकानों का ताला तोड़कर सामान लेकर फरार सोती रही पुलिस
मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के धरमपुर, मधुपुर बाजार में चोरों ने शनिवा की रात को इलेक्ट्रॉनिक दुकान व गुमटी का ताला तोड़कर हजारों रु पए के समान पर हाथ साफ कर दिया। बताते हैं कि नीरज की मधुपुर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान थी। रोज की तरह शनिवार की रात दुकान बन्द कर नीरज अपने घर चला गया की देर रात दो से ढाई बजे के बीच चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अन्दर रखा सामान और गुल्लक में रखा पैसा एटीएम कार्ड , पैन कार्ड चोरी कर ले गए । जब चोर सामान ले जाने लगे तभी बगल में सो रहे एक व्यक्ति की सोते वक्त नींद खुल गई और शोर लगाने लगा । व्यक्ति की आवाज सुनकर चोर भाग निकले रात में ही दुकानदार को ग्रामीणों ने फोन से सूचना दी । सूचना मिलते ही नीरज मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना रात में ही डायल 112 नम्बर को दी । उसके बाद सुबह चौकी पर अज्ञात चोरों के विरु द्ध तहरीर दी गयी जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। सवाल यह है कि पुलिस के गश्त करने के बाद भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पुलिस 24 घंटे में एक बार रात्रि के समय 10 बजे गश्त करके चली जाती है जबकि चोर भोर होने की तलाश में रहते हैं। दुकानदारों द्वारा डायल 112 पुलिस के आ·ाासन पर सुबह 8 बजे तहरीर देने के बावजूद पुलिस 8 किलोमीटर की दूरी तय करके मौके पर पहंुचने में 4 घण्टे लगा दिया जिससे दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है।