जौनपुर: कुंवर रजत ने सिविल सेवा परीक्षा में हासिल किया 379 रैंक | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: कुंवर रजत ने सिविल सेवा परीक्षा में हासिल किया 379 रैंक  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बरसठी ब्लॉक के गोठाव गांव निवासी ने जिले का नाम किया रोशन

जौनपुर। देश की सर्वाधिक प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में जिले के एक और होनहार कुंवर रजत सिंह ने सफलता अर्जित कर जिले का नाम रोशन किया है। विकासखंड बरसठी के अंतर्गत गोठाव ग्राम निवासी कुंवर रजत सिंह को सिविल सेवा परीक्षा में 379 रैंक हासिल हुई है। अपनी मां आशा सिंह एवं पिता राकेश कुमार सिंह को सफलता का श्रेय देते हैं। रजत के पिता राकेश कुमार सिंह वर्तमान में कन्नौज जिले में डीएफओ के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा उनके त्याग और परिश्रम से मुझे यह मुकाम हासिल हुआ है। कड़ी मेहनत के बाद  मिली सफलता से निश्चित ही आत्म संतोष का अनुभव हो रहा है। रजत के मामा कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह जिला सहकारी बैंक जौनपुर के चेयरमैन एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। उनके इस चयन पर श्रीमती सीमा द्विवेदी राज्यसभा सांसद, वीद्यासागर सोनकर एमएलसी, ओम प्रकाश सिंह  प्रदेश प्रवक्ता भाजपा, रवींद्र प्रताप सिंह प्रबंधक महाविद्यालय पिलखीनी, जयप्रकाश चतुर्वेदी पूर्व चेयरमैन डिस्ट्रिक्ट डेहरी डेवलपमेंट,  सूर्य प्रताप मुन्ना हेड ऑफ डिपार्टमेंट ला, टीडीपीजी कॉलेज जौनपुर , प्रदीप सिंह, गुड्डू सिंह  (गोठाव),  अखिलेश सिंह चेयरमैन ग्रुप आफ कॉलेजेस मगरौरा, पट्टी- प्रतापगढ़, विनय कुमार सिंह  प्रबंधक इंटर कॉलेज भन्नौर,  सुरेंद्र प्रताप राय पूर्व चेयरमैन केंद्रीय वक्ता भंडार, परवेज आलम भुट्टो चेयरमैन एजुकेशनल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस (सबरहत), आरसी पांडे  ने उन्हें बधाई देते हुए खुशी का इजहार किया व रजत के उज्जवल भविष्य की कामना की।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt


नया सबेरा का चैनल JOIN करें