जौनपुर: कुंवर रजत ने सिविल सेवा परीक्षा में हासिल किया 379 रैंक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बरसठी ब्लॉक के गोठाव गांव निवासी ने जिले का नाम किया रोशन
जौनपुर। देश की सर्वाधिक प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में जिले के एक और होनहार कुंवर रजत सिंह ने सफलता अर्जित कर जिले का नाम रोशन किया है। विकासखंड बरसठी के अंतर्गत गोठाव ग्राम निवासी कुंवर रजत सिंह को सिविल सेवा परीक्षा में 379 रैंक हासिल हुई है। अपनी मां आशा सिंह एवं पिता राकेश कुमार सिंह को सफलता का श्रेय देते हैं। रजत के पिता राकेश कुमार सिंह वर्तमान में कन्नौज जिले में डीएफओ के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा उनके त्याग और परिश्रम से मुझे यह मुकाम हासिल हुआ है। कड़ी मेहनत के बाद मिली सफलता से निश्चित ही आत्म संतोष का अनुभव हो रहा है। रजत के मामा कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह जिला सहकारी बैंक जौनपुर के चेयरमैन एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। उनके इस चयन पर श्रीमती सीमा द्विवेदी राज्यसभा सांसद, वीद्यासागर सोनकर एमएलसी, ओम प्रकाश सिंह प्रदेश प्रवक्ता भाजपा, रवींद्र प्रताप सिंह प्रबंधक महाविद्यालय पिलखीनी, जयप्रकाश चतुर्वेदी पूर्व चेयरमैन डिस्ट्रिक्ट डेहरी डेवलपमेंट, सूर्य प्रताप मुन्ना हेड ऑफ डिपार्टमेंट ला, टीडीपीजी कॉलेज जौनपुर , प्रदीप सिंह, गुड्डू सिंह (गोठाव), अखिलेश सिंह चेयरमैन ग्रुप आफ कॉलेजेस मगरौरा, पट्टी- प्रतापगढ़, विनय कुमार सिंह प्रबंधक इंटर कॉलेज भन्नौर, सुरेंद्र प्रताप राय पूर्व चेयरमैन केंद्रीय वक्ता भंडार, परवेज आलम भुट्टो चेयरमैन एजुकेशनल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस (सबरहत), आरसी पांडे ने उन्हें बधाई देते हुए खुशी का इजहार किया व रजत के उज्जवल भविष्य की कामना की।