जौनपुर: चौकी प्रभारी चाहते तो बच सकती थी महेश की जान | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सिरकोनी जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के हौज गाँव मे बीते मंगलवार को देर रात  चाचा श्याम सिंह ने अपने भतीजे महेश के पेट में चाकू से हमला कर दिया था। महेश घटना की जानकारी देने जफराबाद थाने पर मौजूद चौकी इंचार्ज आशीष पांडे के पास घायल अवस्था में पहुंचा। जहां चौकी प्रभारी ने महेश के जख्मों को देखकर किसी चीज से खोंच लगे होने की बात कहकर डांटने लगे। पीडि़त महेश को गुस्सा आया जिसपर उसने चोट पर लगे पट्टी को नोच कर गहरे जख्म चौकी प्रभारी को दिखाया। काश तब भी चौकी प्रभारी समझ गए होते। बाहर से छोटा जख्म, भीतर गहरे जख्म को चौकी प्रभारी समझने में गलती कर गए और पीडि़त घायल महेश को गाली गलौज देकर भगा दिया। जिसकी वजह से महेश को सही इलाज नहीं मिला। धीरे-धीरे शरीर में जहर फैल गया। महेश की मौत हो गई। महेश की पत्नी तथा गांव वालों ने बताया कि महेश अपने गंभीर चोट होने की पुष्टि के लिए चाकू लगने वाले स्थान से पट्टी खींचकर हटा दिया। बावजूद इसके चौकी इंचार्ज महेश के घाव की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके। महेश की मौत का कारण परिजन चौकी प्रभारी को मान रहे हैं। चौकी प्रभारी की गैर जिम्मेदाराना हरकत के बावजूद उच्च अधिकारी अभी तक उनके विरु द्ध कोई कार्यवाही नहीं किए। जिसकी वजह से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को देर रात महेश अपने एक दोस्त के मोबाइल फोन पर बातचीत करते हुए अपने चाचा द्वारा पेट में चाकू मार देने की बात करते हुए जफराबाद थाने पर बुलाने की बात कर रहा है। ऑडियो मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया। जो लोगों के बीच वायरल हो रहा है। घटना के तीन दिन बीतने के बाद महेश की मृत्यु हो जाने के बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया।


*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt

नया सबेरा का चैनल JOIN करें