जौनपुर: पुलिस ने मवेशियों संग दो तस्करों को किया गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में गोवध व गो तस्करी की रोकथाम एवं उसमें संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक खुटहन योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ग्राम बीरपालपुर स्थित बगीचे से साहिल उर्फ समशाद पुत्र वहाब उर्फ निरहू ग्राम बीरी समसुद्दीनपुर थाना खुटहन व रु कुमुदिन उर्फ रु क्मुद्दीन उर्फ मुक्खू पुत्र शोहराब निवासी मछलीगाव थाना बदलापुर को दो गाय, एक बछड़ा, एक लकड़ी का ठिहा, एक चापड़, एक चाकू, आधा किलो पालीथिन, एक तिरपाल, दो प्लास्टिक की बोरी, 4 टुकड़ा रस्सी, 5 सौ रु पये के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर दोनों तस्करों को चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह के अलावा उप निरीक्षक रियाजुद्दीन खां, हेड कांस्टेबल चन्द्रशेखर सिंह, कांस्टेबल राहुल यादव एवं महिला कांस्टेबल बिट्टू शामिल रहे।
![]() |
Advt |