वाराणसी: रेल हादसे के मृत लोगों को दी श्रद्धांजलि | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। ओडिशा के बालासोर रेल हादसे में मारे गए लोगों को सपाजनों ने शनिवार को श्रद्धांजलि दी। लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में सपा नेता विष्णु शर्मा के नेतृत्व में कैंडिल जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
विष्णु शर्मा ने कहा कि हादसे मृत लोगों के परिजनों को पचास लाख रुपये और सरकारी नौकरी एवं गंभीर रूप से घायलों को 25 लाख रुपये मुआवजा सरकार दे। इस दौरान पूजा यादव, राजू यादव, हैदर गुड्डू, दीपचंद गुप्ता, शमीम अंसारी, दिलीप कश्यप, जावेद अंसारी, पार्वती कन्नौजिया, सुशील विश्वकर्मा, जानकी यादव, किरण शर्मा, शमीम अख्तर, अशोक सोनकर, सत्यनारायण यादव आदि उपस्थित थे।