प्रयागराज: यूपीएससी की मेडिकल सर्विस परीक्षा में चुनीं गईं डॉ. रुचि | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। मायापुरी कॉलोनी झूंसी की रहने वाली डॉ. रुचि पांडेय ने संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जाम 2022 में सफलता हासिल की है। 687 चयनित अभ्यर्थियों में से डॉ. रुचि को 90वां स्थान मिला है।
श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल नारायणी आश्रम से स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से 2020 में एमबीबीएस किया है। रुचि के पिता बद्री प्रसाद पांडेय भूमि सुधार निगम से सेवानिवृत्त जेई हैं और मां संतोष पांडेय गृहणी है। एक भाई नीरज पांडेय प्राइवेट कंपनी चलाते हैं जबकि दूसरे भाई धीरज पांडेय ज्योतिषी हैं।