प्रयागराज: ट्रेन हादसे के मृतकों को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सिविल लाइंस में पत्थर गिरजाघर के निकट धरनास्थल पर शोकसभा हुई। इसमें ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त किया गया। कांग्रेसियों ने मोमबत्ती जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। पार्टी नेताओं ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की।
गंगापार अध्यक्ष सुरेश यादव, प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी, विवेकानंद पाठक, संजय तिवारी, हसीब अहमद, परवेज अशफाक सिद्दीकी, मनोज पासी, राकेश पटेल, जितेश मिश्रा, पृथ्वी तिवारी, ओम प्रकाश दुबे, अजीत पासी, विक्रम सिंह, राजीव पटेल, अजय बागी, राजीव यादव, निशांत रस्तोगी, सूरज तिवारी, नदीम अहमद, अनुराग शुक्ला, हिमांशु पाठक, नमन मिश्र, अनुज श्रीवास्तव, अफसर अली, मोहमद इसरार, रंजीत केसरी समेत आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में बहादुरगंज मोती पार्क में आयोजित शोकसभा में अभय अवस्थी व इरशाद उल्ला के नेतृत्व में दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। मो. शाहिद, मुन्ना भाई, संतोष केसरी, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद दिलशाद, मंटू खान आदि मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |