वाराणसी: विद्यापीठ के 368 छात्र-छात्राओं को मिले टैबलेट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। विद्यापीठ के 368 छात्र-छात्राओं को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने शनिवार को टैबलेट दिए गए। वितरण स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने छात्र-छात्राओं से इस महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना के दूरगामी प्रभाव के बारे में विस्तार से चर्चा की।
वाणिज्य संकाय प्रमुख प्रो. अशोक कुमार मिश्र और कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय ने किया। इस मौके पर डॉ. मुकेश कुमार पंथ, प्रो. अमिता सिंह, प्रो. बंशीधर पांडेय, विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों और संपत्ति अधिकारी मौजूद रहे।