वाराणसी: फाइलेरिया के मरीजों को दी गई एमएमडीपी किट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले के सभी आयुष्मान भारत- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को चोलापुर सीएचसी पर स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) को प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही फाइलेरिया के 15 मरीजों को रुग्णता प्रबंधन व दिव्यांग्ता रोकथाम (एमएमडीपी) किट प्रदान की गई। डीएमओ एससी पाण्डेय ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सीएचओ को फाइलेरिया और कालाजार के मरीजों को खोजने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने नाइट ब्लड सर्वे के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। पिछले 15 दिनों में जिले के सभी 220 सीएचओ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
recent
uttar pradesh
Varanasi