वाराणसी: छात्राओं की कला को गुरुजन ने सराहा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू महिला महाविद्यालय में मंगलवार को तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी शुरू हुई। प्रदर्शनी में चित्रकला विभाग और राज्य ललित कला अकादमी की तरफ से आयोजित 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में छात्राओं की बनाई कृतियां लगाई गई हैं। कार्यक्रम में शामिल प्रख्यात कलाविदों और गुरुजन ने छात्राओं की कला की सराहना की। कार्यशाला 17 मई को शुरू हुई थी। मंगलवार को समापन के साथ चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी 8 जून तक चलेगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचयू दृश्यकला संकाय के डीन प्रो. दीप्ति प्रकाश मोहंती और विशिष्ट अतिथि काशी विद्यापीठ के ललित कला विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील विश्वकर्मा रहे। दोनों अतिथियों ने प्रदर्शनी के चित्रों को सराहा और महाविद्यालय के पेंटिंग विभाग के तीन साल के बीए प्रोग्राम को चार वर्षीय बीएफए में बदलने का सुझाव दिया।
प्राचार्य प्रो. रीता सिंह ने प्रतिभागियों के कलाकृतियों की तारीफ की और कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्राओं की छिपी हुई प्रतिभा निखरती है। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सरोज रानी एवं संयोजक डॉ. सुनील सिंह कुशवाहा ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।