वाराणसी: टीच फॉर बीएचयू में होगा 45 शोधार्थियों का प्रशिक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू में शोधार्थियों को शिक्षण में शामिल करने के लिए 7 जून को उनका प्रशिक्षण होगा। लक्ष्मण दास अतिथि गृह के संगोष्ठी कक्ष में ‘टीच फार बीएचयू विषयक प्रशिक्षण के लिए 45 शोधार्थी चयनित किए गए हैं। प्रशिक्षण संयोजक एवं शिक्षा संकाय के प्रमुख प्रो. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्घाटन कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह करेगें।
इसके अन्तर्गत प्रो. भास्कर भट्टाचार्य इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल के समन्वयक, प्रो. बिरंची कुमार सरमा चेयरमैन आईपीआरटीआर सेल, के अलावा अन्य महत्वपूर्ण इकाइयों के समन्वयक अपने व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम के समन्वयक शिक्षा संकाय प्रमुख प्रो. सुनील कुमार सिंह, हिन्दी विभाग के प्रो. सत्यपाल शर्मा और पर्यावरण एवं धारणीय विकास संस्थान के प्रो. पीसी अभिलाष हैं।
![]() |
Advt |