जौनपुर: दो पक्षों में हुई मारपीट में चौदह घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुबह चालान शाम को हुआ संघर्ष
सुइथाकलां जौनपुर। जमीन विवाद को लेकर क्षेत्र के सवायन गांव में बुधवार सुबह दो पक्षों में मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने लाकर शांति भंग में चालान कर दी थी। पुलिस भले ही मामले में शांति भंग के तहत चालान कर मामले को शान्त करने का प्रयास की हो लेकिन जमानत से वापसी में देर शाम पुन: दोनों गुटों के बीच आपसी संघर्ष में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान दोनों गुटों से लगभग चौदह लोग घायल हो उठे। जबकि तीन की स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी रामदास राजभर और रामअजोर दीक्षित में जमीनी विवाद था। जिसमें बुधवार सुबह दोनों पक्षों के बीच हल्की झड़प हो उठी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों गुटों से शांतिभंग को लेकर चालान कर मामले को शांत करने का प्रयास की लेकिन वापसी में देर शाम दोनों गुट पुन: आमने-सामने हो गए और जमकर मारपीट हो गई। जिसमें रामदास के पक्ष से रामदास समेत प्रदीप, फिरता और ममता तथा दूसरे पक्ष से वृजेन्द्र, रामअजोर, पवन, महेश, रोली, प्रभात, काजल, प्रिया, पूनम और सूरज घायल हो उठे। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को सीएचसी भिजवायी, जहां एक पक्ष से फिरता और दूसरे पक्ष से वृजेन्द्र व महेश की स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।मामले में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।