जौनपुर: धान की नर्सरी डालने में जुटे किसान,अच्छी प्रजातियों को तरजीह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मछलीशहर तहसील क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों में इस समय किसान खेतों में धान की नर्सरी डालने में जुटे हुए हैं कुछ किसानों की नर्सरी पड़ भी चुकी है।ग्रामीण इलाकों की हर छोटी-बड़ी बाजारों में बीज भण्डारों से किसान धान की उन्नतशील प्रजातियां के बीज खरीद रहे हैं। जिसके लिए वह अच्छी पैदावार के साथ -साथ खाने में भी अच्छी गुणवत्ता वाली प्रजातियों के धान के बीज को खरीदने में तरजीह दे रहे हैं। धान की नर्सरी के लिए खेत की तैयारी का कार्य पिछले दो सप्ताह पूर्व से ही शुरू कर दिये थे जिसके लिए खेत की सिंचाई करके उसे छोड़ दिये थे। जिससे खर पतवार अंकुरित हो जायें तत्पश्चात खेतों की गहरी जुताई करके कुछ दिन के लिए छोड़ दिये थे।जिससे अंकुरित खर पतवार तेज धूप में नष्ट हो जायें। दुबारा खेतों की सिंचाई करके जुते खेतों में पाटा चला दिये थे।इस सम्बन्ध में विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी के किसान सुनील सिंह कहते हैं कि तेज धूप और गर्मी से नर्सरी डालने के लिए खेतों का पानी दिन में काफी गर्म हो जा रहा है जिस कारण से सुबह की बजाय शाम को धान की नर्सरी डालनी चाहिए नहीं तो खेतों का गर्म पानी धान के बीजों के अंकुरण पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।धान के बीजों का अंकुरण अच्छा हो और नर्सरी रोग मुक्त हो इसके लिए बीजों को उपचारित करना जरूरी है। नर्सरी न तो बहुत सघन हो और न ही बहुत ही विरल हो जिसके लिए बीज की मात्रा और नर्सरी के खेत में उपयुक्त अनुपात होना जरूरी है।