जौनपुर: किशोरी के साथ छेड़खानी कर रहे युवकों को भेजा जेल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिक किशोरी के साथ घर मे घुसकर छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रहे दो युवकों को पीडि़त की मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की सुबह रिश्ते दारी से आए दो युवकों ने नाबालिग किशोरी को घर में अकेला देखकर छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने दोनों युवकों पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाने लाए। पीडिता के मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजिकृत कर दोनों युवक आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के पूरा रामजी गांव निवासी विपिन कुमार गौतम (23) पुत्र रमेश चंद्र गौतम व उक्त गांव निवासी अनुराग गौतम पुत्र (28) पुत्र राम बचन गौतम को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।