जौनपुर: पत्रकार पर जानलेवा हमला करने के तीन आरोपी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
घटना में प्रयोग की गई स्कार्पियो, मोबाइल व सर्जिकल ब्लेड बरामद
शाहगंज जौनपुर। नगर के फैजाबाद रोड स्थित सेंट जार्ज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पत्रकार समेत तीन लोगों पर जानलेवा हमला करने के तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो, मोबाइल व सर्जिकल ब्लेड को पुलिस ने बरामद कर संबंधित धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया। घटना में शामिल अन्य लोगों की पुलिस तलाश में जुटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की रात नगर के फैजाबाद रोड स्थित सेंट जार्ज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पत्रकार व उनके साथी केराकत के बंजारे पुर गांव निवासी संतोष कुमार व ताखा पूरब गांव निवासी अंशदीप गौतम अपने आफिस में बैठकर छात्रों के स्कूल में दाखिला का काम कर रहे थे। देर शाम प्रयागराज जनपद के करनल गंज थाना क्षेत्र के 120 बुचडखाना मोहल्ला निवासी रवि प्रकाश गुप्ता पुत्र श्रीराम गुप्ता अपने साथी वाराणसी जनपद के कैंट थाना क्षेत्र के चोरा माता कालोनी पांडेय पुर निवासी दिव्यांशू सिंह पुत्र मनोज सिंह व उक्त थाना क्षेत्र के एस 6/108, ए -1ख गोलघर कचहरी निवासी अशीष मोदनवाल ऊर्फ अमन गुप्ता पुत्र दिनेश मोदनवाल व अन्य साथियों के साथ ब्लैक कलर की स्कार्पियो गाडी संख्या यूपी 32 जीई 3933 से सेंट जार्ज स्कूल पहुंचा। विद्यालय में बैठे प्रबंधक पत्रकार चंचल जायसवाल से एलएलएम के छात्र की दाखिला को लेकर बात होने लगी। बातों-बातों में रविप्रकाश व उनके साथियों ने सर्जिकल ब्लेड से सभी पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें चंचल जायसवाल व संतोष कुमार व अंशदीप को मरणासन्न हालत में छोडकर आरोपियों ने सीसीटीवी डीवी आर लेकर फरार हो गए। तहरीर पाकर एक नामजद व 5/6 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धर पकड में जुट गई। शनिवार की शाम मुखिबर खास की सूचना पर पहुचे प्रभारी क्षेत्राधिकारी देवेश कुमार व प्रभारी उप निरीक्षक जनार्दन यादव ने सर्विलांस के जरिए वाराणसी कैंट रेलवे क्रॉसिंग के पास से तीन आरोपी रवि प्रकाश व दिव्यांशू व अशीष को गिरफ्तार कर घटना में यूज किए गए स्कार्पियो मोबाइल व सर्जिकल ब्लेड बरामद कर संबंधित धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया।
![]() |
Advt |