जौनपुर: मां की डांट से क्षुब्ध बेटी ने कूंए में लगाई छलांग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रामपुर जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गंधौना मधुपट्टी गावँ में माँ के डांटने से नाराज बेटी ने कुवें में छलांग लगा दिया। मौके पर बृद्ध दादा भी तुरंत रस्सी पकड़ कुवें में कूद गये घटना के बाद बालिका बच गई। जानकारी के अनुसार गंधौना मधुपट्टी गांव निवासी रोशन गौतम पुत्र राम शिरोमण की पुत्री गोलू 12 वर्षीय को उसकी मं ने किसी बात को लेकर डांट दिया,जिससे नाराज होकर गोलू घर के बगल ही कुए में कूद गई। मौके पर ही बैठे रोशन के पिता राम शिरोमण रस्सी पकड़कर कुएं में कूद गए और किसी तरह से अपनी नातिन की जान बचाई। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और बच्ची को बाहर निकालने में सहायता दिये। कूंए से निकालकर बालिका को निजी चिकित्सालय ले जाया गया। 12 वर्षीय बालिका के इस कदम की चर्चा पूरे क्षेत्र में है। इस संबंध में जब थानाध्यक्ष रामपुर चंदन राय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी नहीं है।
,%20%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%20Mo.%209151640745,%209236196989%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
