लखनऊ: चोरी की आरोपित युवती गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। चोरी की आरोपित युवती को ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती के कब्जे से चोरी के जेवर व 4700 रुपये नगदी बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक बीते गुरुवार को न्यू हैदरगंज निवासी कल्लन ने घर से सोने के जेवर, मोबाइल फोन समेत दो हजार रुपये चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में कार्रवाई कर सआदतगंज के मोअज्जमनगर निवासी गौसिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्व में भी वह चोरी के मामले में जेल जा चुकी है। वह कैटरिंग का काम करती है।