जौनपुर: नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, दिया दवा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मानिसक रोग विशेषज्ञ डॉ. हरिनाथ यादव ने देखे मरीज
जौनपुर। श्रीकृष्णा न्यूरो मानिसक रोग चिकित्सालय की तरफ से आदशर््ा विद्यालय केराकत पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें न्यूरो एवं मानिसक रोग विशेषज्ञ डॉ. हरिनाथ यादव ने कैंप में आए डेढ़ सौ से ज्यादा मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण किया। तत्पश्चात नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया। इस कैंप में विभिन्न प्रकार के मरीज आए जैसे माइग्रेन सिरदर्द के मरीज लकवा पैरालिसिस के मरीज डिप्रेशन मिर्गी के मरीज कमर में दर्द शरीर में झनझनाहट के मरीज इस तरह से तमाम मरीज आए। इस दौरान डॉ. हरिनाथ यादव के साथ डॉ. सुशील यादव उमानाथ नितिन दीपक आशुतोष एवं तमाम हॉस्पिटल के स्टाफ उपस्थित रहे। जिन्होंने मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण में सहयोग किया। डॉ. हरिनाथ यादव का कहना है कि इस तरह का नि:शुल्क कैंप का आयोजन और भी होता रहेगा आने वाले रविवार को शाहगंज एवं तत्पश्चात जिले के अन्य तहसीलों पर भी नि:शुल्क कैंप का आयोजन श्रीकृष्णा न्यूरो मानिसक रोग चिकित्सालय के द्वारा किया जाएगा। जिसमें डॉ. यादव मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण एवं दवा वितरण करेंगे। उनका कहना है कि इस तरह से गरीब असहाय मरीज जो इलाज नहीं करा पाते हैं उनको इसका लाभ मिलेगा।