बिचली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, जेई, हेडकॉन्सटेबल सहित 4 घायल | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

  • अस्पताल में भर्ती

फतेहाबाद. हरियाणा के टोहाना क्षेत्र के गांव हंसेवाला में बिजली चोरी पकडऩे गई उकलाना की बिजली निगम की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. घटना में टीम के जेई और विजिलेंस टीम के हेड कांस्टेबल सहित चार कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें टोहाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उकलाना के घायल जेई बलबीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएलएम संदीप कुमार, भूप सिंह व विजिलेंस हिसार के कांस्टेबल सुनील कुमार की टीम आज तड़के हंसेवाला क्षेत्र में बिजली चोरी पकड़े गई थी. इसी दौरान करीब 6 बजे वे अमृत व चरण सिंह की ढाणी में गए तो वहां पर लोगों ने उनसे झगड़ा और मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने आरोप लगाया कि अमृत ने आसपास के लोगों को वहां बुला लिया और उन पर लाठी-डंडों, रॉड व गंडासियों से हमला शुरू कर दिया. एएलएम संदीप के सिर में गंडासी से वार किया गया. घायलों को बाद में नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां संदीप के सिर पर टांके आए हैं. संदीप ने आरोप लगाया है कि उसे जातिसूचक गालियां भी दी गई. घटना के बाद सभी कर्मचारी जान बचाकर खेतों में भागने लगे.

उपचाराधीन हेड कांस्टेबल सुनील ने बताया कि तीन ढाणियों में चेकिंग की जा रही थी. दो ढाणियों के बाद वे तीसरी में पहुंचे तो वहां बिजली चोरी पकड़ ली और वे जाने लगे तो अमृत के भाई ने टीम के भूप सिंह पर हमला बोल दिया. उन्होंने बचाने का प्रयास किया तो वहां काफी लोग इकट्ठे हो गए और उसे नकली पुलिस वाला बताकर उस पर रॉड, डंडे से हमला कर दिया. वहां से उन्हों भाग कर जान बचाई और रास्ते में बाइक को रुकवाकर वे टोहाना पहुंचे. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

सदर थाना प्रभारी यादविंदर सिंह ने बताया कि उकलाना बिजली निगम के जेई बलवीर सिंह की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज हुई है पुलिस में दी. शिकायत में उन्होंने बताया कि आज सुबह गांव हांसे वाला के खेतों में बनी ढाणियों में बिजली चोरी की कार्रवाई करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने टीम पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया, जिसमें 4 लोगों को चोट आई हैं. उन्हें टोहाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उनके बयानों के आधार पर मारपीट करने वाले 2 महिलाओं सहित चार बाय नाम व 5,6 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत एफआईआर दर्ज की है.

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*Admission Open: UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | Shankarganj, Maharupur, Jaunpur (UP) 222180 | CONTACT US:. 9415234208, 9648531617, 9839155647 | NayaSaveraNetwork*
Advt.

नया सबेरा का चैनल JOIN करें