रुबीना दिलैक की कार का हुआ एक्सीडेंट, हॉस्पिटल लेकर पहुंचे अभिनव | #NayaSaveraNetwork
मुंबई. छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा और बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक फिलहाल किसी सीरियल में नजर नहीं आ रही हैं. लेकिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए वह हमेशा अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. रुबीना के चाहनेवाले उन्हें देखना पसंद करते हैं. इसी बीच उनके फैंस के लिए रुबीना से जुड़ी एक खबर सामने आई है. एक्ट्रेस की कार का एक्सीडेंट हो गया है.
दरअसल रुबीना के पति और एक्टर अभिनव शुक्ला ने इस बात की जानकारी सभी के साथ शेयर की है कि कैसे किसी बेवकूफ की नासमझी के चलते उनकी पत्नी की कार का एक्सीडेंट हो गया. अभिनव ने एक ट्वीट शेयर किया है. जिसमें उनका गुस्सा साफ-साफ देखा जा सकता है. हालांकि अभिनव की जगह कोई भी होता तो उसका गुस्सा करना लाजमी ही होती. अभिनव ने अपने ट्वीट के जरिए उन सभी लोगों को फटकार लगाई है जो कार चलाने के दौरान फोन का इस्तेमाल या बात करते हैं.
अभिनव शुक्ला के ट्वीट के मुताबकि उनके साथ हुआ है, किसी के साथ भी हो सकता है. एक्टर ने उन बेवकूफों से बचने का सुझाव दिया है जो ट्रेफिक लाइट पर फोन पर बात करते हुए सिग्नल जंप करते हैं और वहां खड़े होकर मुस्कुराते हैं. इसके आगे उन्होंने रुबीना का हेल्थ अपडेट देते हुए लिखा कि पूरी जानकारी जल्द देंगे. रुबीना कार में ट्रेवल कर रही थीं वह ठीक हैं. उन्हें मेडिकल के लिए ले जा रहा हूं.
इतना ही नहीं अभिनव ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए दो कार की तस्वीरें भी शेयर की हैं और पुलिस से इस मामले पर सख्त कार्रवाई करने की गुजारिश भी की है. हालांकि इस हादसे के बाद से अभी तक रुबीना की तरफ से किसी भी तरह का रिएक्शन सामने नहीं आया है. वहीं रुबीना के फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. काम की बात करें तो रुबीना को पिछले कुछ वक्त में बैक-टू-बैक रियलिटी शोज में देखा गया है. अब फैंस उनके जल्द पर्दे पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं.
![]() |
Advt |