महाराष्ट्र: फार्मास्युटिकल प्लांट में विस्फोट, 1 की मौत, 3 घायल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

महाराष्ट्र। ठाणे जिले के अंबरनाथ शहर में बीते शनिवार को एक फार्मास्युटिकल प्लांट में विस्फोट हो गया। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल है। ठाणे नगर निगम ने बताया कि ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी के नाइट्रेशन प्लांट में विस्फोट के बाद आग लगी और अन्य हिस्सों में फैल गई। हादसे में मरने वाले की पहचान सूर्यकांत जिमत के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार घटना शनिवार दोपहर एएमपी गेट के पास एमआईडीसी यूनिट दो में ब्लू जेट हेल्थकेयर के नाइट्रेशन प्लांट में हुई। वहीं अगर इस फर्म की वेबसाइट के मुताबिक 53 वर्षीय ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी राज्यों के लिए एक्स-रे और एमआरआई प्रक्रियाओं के लिए एकीकृत कंट्रास्ट मीडिया इंटरमीडिएट बनाती है। कंपनी की शाहद, महाद में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और अंबरनाथ इंडस्ट्रियल एरिया में दो यूनिट भी हैं।

सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि अंबरनाथ एमआईडीसी में शाम करीब चार बजे आग नाइट्रिक एसिड के एक टैंकर के पास लगी। ठाणे नगर निकाय के आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया, “एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी पहचान सूर्यकांत जिमत के रूप में की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt


नया सबेरा का चैनल JOIN करें