जौनपुर: 15 लाख लोगों की मौत खून की कमी से हो जाती है:उर्वशी सिंह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार ने किया रक्तदान
जौनपुर। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार के सदस्यों ने रक्तदान शिविर का आयोजन आईएमए भवन लाइन बाजार में आशीष श्रीवास्तव और मयंक नारायण श्रीवास्तव के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उर्वशी सिंह ने कहा कि लोग कहते हैं कि आज एक हाथ से करो तो दूसरे हाथ को पता नहीं चले, यह ब्लड वाले मामले में बिल्कुल भी सही नहीं होता है हमे लोगों को जागरूक करना चाहिए ताकि किसी की भी जान ब्लड के कारण ना हो, आज ब्लड की बहुत मांग बढ़ गयी है पर लोग इस मजबूरी को नहीं समझते हैं। ट्रस्ट परिवार के लोगों ने बताया कि हमारा ट्रस्ट समय समय पर ऐसे बच्चों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित करती है ताकि और लोग भी इस मुहिम से जुड़े। कार्यक्रम में ट्रस्ट परिवार से मुख्य रूप से विद्याधर राय विद्यार्थी, ज्ञान चंद गुप्ता, आसिफ़ रजा, अंकित कुमार गुप्ता, विक्की अग्रहरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।