जौनपुर: 23 मई से प्रभारी विहीन चल रही है मुफ्तीगंंज पुलिस चौकी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

4 गांव के सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं 5 पुलिस कर्मी

मुफ्तीगंज जौनपुर। स्थानीय पुलिस चौकी एक पखवारा से प्रभारी विहीन चल रही है। क्षेत्र बड़ा होने के बाद भी यहां तैनाती न होने से समस्या है। इससे दर्जनों गांवों के फरियादियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चौकी पर वर्तमान समय में एक उपनिरीक्षक सहित कुल 9 पुलिस कर्मी तैनात हैं। उसमें से 4 पुलिसकर्मी छुट्टी पर हैं। संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण अब लोगों की चिंता बढ़ गई है। स्थानीय पुलिस चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक चंदन कुमार राय को बेहतरीन कार्यशैली के कारण तैनाती के महज डेढ़ माह बाद ही रामपुर थाना प्रभारी बनाकर भेज दिया गया। इसी समय से पुलिस चौकी, प्रभारी के बिना चल रही है। हालांकि बीते 7 जून को विद्यासागर  सिंह की पोस्टिंग चौकी प्रभारी के रूप में की गई है लेकिन न जाने किस कारण से उन्होंने चौकी प्रभारी का चार्ज अभी तक नहीं लिया है। मुफ्तीगंज पुलिस के पास चौकी क्षेत्र के कुल 14 गांवों के सुरक्षा की जिम्मेदारी है। गांवों की सुरक्षा महज एक उपनिरीक्षक सहित केवल 5 पुलिस कर्मियों पर है। एक उपनिरीक्षक और तीन कांस्टेबल छुट्टी पर हैं। जिससे सुरक्षा व्यवस्था देखने में कठिनाई हो रही है। ग्रमीण मुकेश राय, पंकज राय, ओमप्रकाश, शिवपूजन सेठ समारू यादव, करिया चौहान, गुड्डू तिवारी आदि का कहना है कि चौकी प्रभारी की तैनाती न होने से समस्या है। समस्या को देखते हुए जनहित में तत्काल तैनाती होनी चाहिए।

*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt

नया सबेरा का चैनल JOIN करें