जौनपुर: अवैध रूप से संचालित निजी अस्पताल को किया गया सीज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
एसडीएम सदर व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की कार्रवाई
जौनपुर। एसडीम सदर सुनील कुमार भारती के नेतृत्व में बुधवार को अवैध रूप से चल रहे प्राइवेट हॉस्पिटल को सील करने की कार्रवाई किया गया। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नईगंज इलाके में सहारा हॉस्पिटल के नाम से एक निजी अस्पताल में 3 दिन पहले जच्चा-बच्चा की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। इस मामले पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की। इसी कड़ी में बुधवार को एसडीएम व स्वास्थ विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो उक्त अस्पताल का कोई भी लाइसेंस व कागज़ात नहीं था। इसके चलते जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया और वहां भर्ती मरीजों को जि़ला अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भेज दिया। इस कार्यवाही से बिना लाइसेंस के चलने वाले अस्पतालों में हड़कंप मचा हुआ है।

,%20%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%20Mo.%209151640745,%209236196989%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
