जौनपुर: रूकसाना कमाल ने दूसरी बार मड़ियाहूं की संभाली कमान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नगर पंचायत अध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण समारोह संपंन
मडि़याहूँ जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत द्वारा आयोजित शुक्रवार को नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती रु कसाना कमाल फारु की व 15 सभासदों को उपजिलाधिकारी लालबहादुर ने नगर के एक मैरेज हाल में शाम को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। उप जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रु खसाना कमाल को शपथ ग्रहण कराया इसके बाद सभी 15 वार्डों के नव निर्वाचित सभासदों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर अध्यक्ष रु खसाना कमला ने कहा कि मडि़याहूँ नगर की जनता ने मुझे दूसरी बार बागडोर सौंपकर ये बात साबित कर दिया कि विकास करने वालों के साथ हमेशा जनता रहती है। मैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी। उन्होंने वि·ाास दिलाया कि उनके मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। बिना किसी भेदभाव के सभी वार्डों में विकास कार्य कराए जाएंगे। अधिशासी अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने सभी निर्वाचित सभासदों व अध्यक्ष को माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर सपा नेता रहमत खान , भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ब्राह्मदेव मिश्रा, भाजपा नेता दिलीप कुमार जायसवाल, पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष कमला प्रसाद साहू, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, सपा नेता चन्द्रभान यादव, गौरी शंकर सोनकर, अताउल्लाह खान, राजकुमार शर्मा सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी चोब सिंह व प्रभारी निरीक्षक ओमनारायण सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।


%20222180%20%20CONTACT%20US.%209415234208,%209648531617,%209839155647%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF%20-%20PAARTH%20GLOBAL%20ACADEMY%20%201248-%20Sahakari%20Colony%20(Purvi)%20Umarpur%20Ruhatta,%20Jaunpur-222002%20(U.P.)%20%20English%20Medium%20School%20C.B.S.E.%20Pattern%20%20Admission%20Open%20For-2023-2.jpg)