जौनपुर: नपं अध्यक्ष संजय जायसवाल ने चौथी बार ली शपथ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नगरवासियों को नगर के विकास का दिलाया भरोसा
मछलीशहर जौनपुर। नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल को उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद कृपा शंकर नगर वार्ड के सभासद सुरेश जायसवाल व उमराना के सभासद सुजीत कुमार उमर वैश्य ने भी शपथ लिया। शेष 13 सभासदों ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया। नगर के जंघई रोड पर स्थित एक पैलेस में शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह दो घंटे तक चला। नव निर्वाचित नगर पंचातय अध्यक्ष ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि नगर के मतदाता ने जिस तरह चौथी बार हमारे प्रति वि·ाास जताया है,उसी तरह उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरु ंगा। नगर के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। सभी निर्वाचित सभासदों व नगर की जनता से सहयोग व दिशा निर्देश की अपेक्षा है। विकास में कोई भेद भाव नहीं होगा। इस अवसर पर अधिशाशी अधिकारी बृजकिशोर सिंह, प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे,व्यापार मण्डल के अध्यक्ष जीवन लाल अग्रहरि,नसीम खां,अवधेश गुप्ता,आशीष चौबे,पवन गुप्ता,बसपा नेता रामफेर गौतम,बसपा पदाधिकारी व नगरवासी उपस्थित थे। अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने किया।