जौनपुर: नव निर्वाचित उम्मे राहिला ने ली अध्यक्ष पद की शपथ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद नगर पंचायत में हुआ शपथ ग्रहण समारोह
जफराबाद जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत में शुक्रवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अतिरिक्त उपजिलाधिकारी द्वितीय अर्चना ओझा द्वारा नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष उम्मे राहिला पत्नी डॉ सरफरजा खान व सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। निर्वाचित सभासदों में चकमहमूद के दिलशाद अहमद, ताड़तला की हीरामनि, सैयदहास के परवेज कुरैशी ''कल्लू'' सैयद अलीपुर की सिद्दीका बानो, नासही के विनोद प्रजापति, शेखवाड़ा उत्तरी के रविकान्त ''भग्गू हलुवाई'' काजी अहमदनूर प्रथम की सुनीता देवी, काजी अहमदनूर द्वितीय के जगत नारायण, हिसारकोट की शमा परवीन एवं दरीबा की सुलाबी देवी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि केराकत विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि हार जीत राजनीति का एक अंग है, जो हिम्मत हार जाता है, वह कभी सफल नही होता है। पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीराम यादव ने कहा कि सेवा का भाव ही राजनीति होता है। उम्मे राहिला ने जनता की सेवा करने का संकल्प लिया है और आपके वि·ाास पर जरूर खरा उतरेगी। समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ. सरफराज खान ने कहा कि आप सब के लिए मैं हमेशा खड़ा रहूंगा और चुनाव में जितने भी वादे किये गये उसे हर संभव पूरा करने का प्रयास करूंगा। समारोह को सपा के जिलाध्यक्ष डॉ. अवधनाथ पाल, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, डॉ. शोभा यादव, राजेन्द्र टाइगर आदि ने संबोधित किया। इसके पूर्व डॉ. सरफराज खान ने मुख्य अतिथि तूफानी सरोज, श्रीराम यादव, एस डीएम अर्चना ओझा, ब्लॉक प्रमुख मुन्ना राय, इरशाद मंसूरी, रूकसार, पूनम मौर्य, आरिफ हबीब, सर्वेश सिंह, श्रवण जायसवाल आदि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन सपा नेता जमाल हाशमी ने किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी कुॅवर गौरव सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।