सुइथाकला: डान्स को लेकर हुई मारपीट, मुकदमा दर्ज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला। गुरूवार की रात क्षेत्र में डीजे पर डान्स को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान गोली चलने वाली बात सुर्खियों में बनी हुई है। जबकि पुलिस द्वारा मामले में गोली चलने का खण्डन करते हुए आपसी मारपीट के दौरान मामूली चोट का लगना बताया गया। फिलहाल मामले को लेकर पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद युवकों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर शुरू कर दी है। बताया जाता है कि गुरु वार को क्षेत्र के पूरासम्भलशाह गांव निवासी मगन हरिजन के यहां थाना क्षेत्र के कम्मरपुर गांव से बारात आई हुर्इं थी। द्वारचार के समय डीजे पर डान्स को लेकर दो युवकों में मारपीट हो गई। जिसमें अमावांकला निवासी बराती विकास कुमार पुत्र सूर्यमणि घायल हो उठा। घायलावस्था में उसे शाहगंज स्थित राजकीय पुरूष चिकित्सालय ले जाया गया। इधर मामले में गोली चलने की बात इस कदर सुर्खियों में छाई कि तत्काल थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह व पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंच कर मामले में छानबीन की। उधर उपचार के बाद परिजन उसे लेकर वापस चले गए। दूसरे दिन शुक्रवार को पुलिस मामले में पिता की तहरीर पर तीन नामजद के विरूद्ध मारपीट और एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
![]() |
Advt |