नया सवेरा नेटवर्क
- नगर के पॉश इलाके के एक होटल में महीनों से चल रहा था गोरखधंधा
- पुलिस की कार्यप्रणाली पर कांग्रेस, सपा व आप ने उठाया सवाल, कार्रवाई की करी मांग
सै. हसनैन कमर दीपू
जौनपुर। शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सरायपोख्ता चौकी से चंद कदम की दूरी पर सबसे व्यस्ततम इलाके में चल रहे एक होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होते ही जिले की राजनीति का सियासी पारा चढ़ गया।
लोगों में इस बात की चर्चा होने लगी कि दिन दहाड़े सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके में जहां पैदल चलने में भी लोगों को समय लगता है और होटल के सामने ही सरायपोख्ता पुलिस चौकी के सिपाही, होमगार्ड व ट्रैफिक पुलिस हमेशा यातायात व्यवस्था को दुरूसत करने के लिए तैनात रहती है उसी के सामने इतना बड़ा सेक्स रैकेट चल रहा है और उसे भनक न हो यह समझ से परे है।
सवाल ये भी उठता है कि सरायपोख्ता चौकी पर तैनात तीस से अधिक सिपाही हमेशा वाहन चेकिंग सहित अन्य आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए अपने मुखबिर तंत्र को तैनात कर खूब वाहवाही लेते रहे हैं पर महज सौ मीटर की दूरी पर दिन दहाड़े सेक्स रैकेट चलने की सूचना उन्हें आखिर क्यूं नहीं मिली। क्या ऐसा तो नहीं किसी बड़े सफेदपोश के इशारे पर पुलिस कार्रवाई करने से हिचकिचाती थी या फिर उसे सब कुछ मालूम था और वोह इसे नजर अंदाज करके कुंभकरणी नींद में सो रही थी।
कुछ दिनों पूर्व इसी सरायपोख्ता चौकी की पुलिस ने मल्हनी के विधायक लकी यादव के गिरेबान पर हाथ डालकर अपनी बहादुरी दिखाई दी थी पर अपनी चौकी से चंद क दम की दूरी पर धड़ल्ले से चल रहे इस सेक्स रैकेट को चला रहे होटल मालिक के गिरेबान को पकड़ना तो दूर उस होटल में जाकर कभी जांच करने की जहमत नहीं उठाई। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज का कहना है कि नगर के सबसे पॉश इलाके में जहां दिनभर न सिर्फ शहर के नागरिक अपनी जरूरत के सामान खरीदने आते हैं बल्कि मोबाइल व उसके पार्टस के रिटेल व होलसेल के बड़े दुकानदार मौजूद रहते हैं जिनकी दुकानों पर हमेशा भीड़ लगी रहती है ऐसे में उक्त स्थानपर सेक्स रैकेट चल रहा हो और पुलिस को खबर न हो उसकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिया है।
सपा के जिलाध्यक्ष डॉ.अवधनाथ पाल का कहना है कि योगी आदित्यनाथ की पुलिस मजलूमों पर कहर बनकर टूट पड़ती है पर जहां अवैध धंधे चलते हैं वहां कार्रवाई करने से हिचकिचाती है। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि यदि वे समय पर छापा नहीं मारते तो यहां धड़ल्ले से कार्य जारी रहता। उन्होंने पूरे मामले की जांच कर इस सेक्स रैकेट को चलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण सिंह ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान कहा कि नगर के सबसे पॉश इलाके में इस तरह के अनैतिक कार्य पुलिस की नाक के नीचे हो रहा था सवालिया निशान कानून व्यवस्था पर उठाता है।
चौबीस घंटे उक्त स्थान से लोगों का आना जाना लगा रहता है और पुलिस के आला अधिकारी के साथ साथ नगर के अधिकांश लोग अपने रोजमर्रा के सामान को खरीदने के लिए दुकानों पर जाते हैं ऐसे स्थान पर सेक्स रैकेट कौन चला रहा था इसका पर्दाफाश होना बहुत जरूरी है।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ