नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्र-छात्राओं को मानसिक तनाव से दूर और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रखने के उद्देश्य से वाईएमसीए सेन्टेनरी स्कूल एवं कॉलेज में तीन दिनी मानसिक स्वास्थ और तंदरूस्ती शिविर का समापन बुधवार को हुआ।
शिविर में कक्षा पांच से 12 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। स्कूल की मेडिकल टीम एवं शारीरिक स्वास्थ्य विभाग के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों व उनके उपचारों से भी अवगत कराया। समापन पर प्रधानाचार्या रीमा मसीह ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।
0 टिप्पणियाँ