नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 81 छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बुधवार को कलक्ट्रेट में आयोजित समारोह में सम्मानित किया। जिले की टॉप टेन मेरिट में स्थान बनाने वाले हाईस्कूल के 52 व इंटर के 29 मेधावियों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो प्रदान किया।
डीएम ने मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई दी। शिक्षकों से कहा कि अध्यापन के साथ-साथ सांस्कृतिक, खेलकूद, ड्राइंग, पेंटिंग, क्विज, विशेष दिवसों पर जागरूकता आदि गतिविधियों को प्रोत्साहित करें। हर बच्चा अद्वितीय होता है, जरूरत है उसके मजबूत पक्ष को पहचानने एवं उनमें आत्मविश्वास पैदा करने की जिससे वह उस दिशा में आगे बढ़ सके।
डीएम ने विद्यार्थियों से उनके कॅरियर को लेकर सवाल-जवाब किए तथा अपना संस्मरण सुनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने बताया कि परीक्षा आयोजन की प्रदेश स्तर पर सराहना की गई है। संचालन डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर बीएस यादव, केके त्रिपाठी, संतोष कुमार, अनय प्रताप सिंह, डॉ. मो. साबिर अली, रवि पटेल, बृजेश श्रीवास्तव, रंजना सिंह, सोनिका गुप्ता, अरविन्द गौतम, वीरेन्द्र कुशवाहा, शैलेश कुमार साहू आदि उपस्थित रहे है।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ