प्रयागराज: चोर गिरफ्तार, 15 लाख का सामान बरामद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। पुलिस ने बुधवार को एक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नकदी समेत लाखों के जेवरात बरामद किया है। झूंसी इंस्पेक्टर वैभव सिंह ने बताया कि पंत संस्थान के बगल रहने वाले लवकुश मिश्रा के घर चोरी हुई थी। चौकी इंचार्ज छतनाग नवीन सिंह ने बुधवार को पुरानी झूंसी कोहना निवासी सरफराज को गिरफ्तार किया।
उसकी निशानदेही पर 15 लाख से अधिक के जेवरात बरामद हुआ। आरोपी को जेल भेज दिया। सरफराज कई बार जेल जा चुका है। 22 अप्रैल को ही जेल से छूट कर आया था और लवकुश मिश्रा के घर वारदात की।