नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर जौनपुर। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में पल्स पोलियो अभियान के संबंध में तहसील टास्क फोर्स की बैठक हुई। अभियान से संबंधित विभाग के अधिकारी, सुजानगंज,मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर ब्लॉक के अधिकारी बैठक में प्रतिभाग किये। सुजानगंज के अधीक्षक डॉ देवेंद्र पाल, खंड शिक्षा अधिकारी सुजानगंज अरविंद पांडेय, सीडीपीओ सुजानगंज किरण वर्मा, पशुपालन विभाग सुजानगंज यूनिसेफ से बीएमसी मांधाता सिंह सुजानगंज यूनिसेफ बीएमसी जय सिंह यादव, मछलीशहर अधीक्षक डा तपिश कुमार ,सीडीपीओ मछलीशहर आदि को यूनिसेफ प्रतिनिधियों द्वारा पल्स पोलियो अभियान के संबंध में विस्तार से बताया और पोलियो अभियान के माइक्रो प्लान के बारे में चर्चा किया गया। जय सिंह बीएमसी द्वारा बताया गया कि मछली शहर के कस्बे में 50 परिवार ऐसे हैं जो अपने बच्चे को पोलियो की तरफ नहीं पिलाते हैं और ना ही बच्चे को वैक्सिनेशन करवाते हैं। उप जिलाधिकारी ने आपूर्ति निरीक्षक व खंड विकास अधिकारी को सहयोग करने की बात कही।सुजानगंज द्वारा बताया गया रंगा ब्लॉक में 17 ऐसे परिवार हैं जो अपने बच्चे को नियमित टीकाकरण नहीं करवाते हैं। उसकी सूची बीएमसी मांधाता सिंह द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी खाद्य रसद विभाग मछलीशहर, खंड शिक्षा अधिकारी सुजानगंज, खंड विकास अधिकारी को दिया गया। उपजिलाधिकारी द्वारा सभी विभाग को सहयोग करने की बात कही और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधानों कोटेदार के द्वारा ब्लॉक स्तर से का सहयोग करने की बात कही गई।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ