जौनपुर: प्रेक्षक का जनपद में हुआ आगमन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। राज्य निर्वाचन आयोग, उप्र लखनऊ द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में प्रथम चरण के मतदान एवं मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदशर््ाी ढंग से सम्पन्न कराये जाने को लेकर अपर आयुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी मनोज कुमार सिंह को जिले में प्रेक्षक के पद पर तैनात किया गया है।
प्रेक्षक का आगमन जनपद में हो चुका है। वे लाइन बाजार स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन के गंगा सूट में रु के हुए है। प्रेक्षक के अवस्थान स्थल का दूरभाष नंबर 05452-261926 एवं मोबाइल नम्बर 9559229255 है। आम जनमानस, राजनैतिक दल के प्रत्याशी प्रेक्षक से सांय 4 बजे से 6 बजे तक मिल सकते है। किसी प्रकार की समस्या होंने पर उपरोक्त मोबाइल नंबर पर कालिंग और व्हाट्सएप के माध्यम से भी अवगत करा सकते है।